NRHM घोटाले में पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा की मुश्किलें बढ़ीं, गैरजमानती वारंट जारी

एनआरएचएम घोटाले में बाबू सिंह कुशवाहा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. ईडी ने उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कराया है. NRHM घोटाले से जुड़े कई मामलों में CBI ने बाबू सिंह कुशवाहा और तत्कालीन प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रदीप शुक्ला को आरोपी बनाया था.

लखनऊ; एनआरएचएम घोटाले में बाबू सिंह कुशवाहा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. ईडी ने उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कराया है. NRHM घोटाले से जुड़े कई मामलों में CBI ने बाबू सिंह कुशवाहा और तत्कालीन प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रदीप शुक्ला को आरोपी बनाया था. साथ ही सीबीआई द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट के अधार पर ईडी ने भी मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी.

अरबों का यह घोटाला बसपा सरकार में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में अंजाम दिया गया था. इस बड़े घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट जारी कराया है. पूर्व मंत्री के खिलाफ ईडी ने कुछ माह पूर्व ही अलग-अलग मामलों में आरोप पत्र दाखिल किया था. सूत्रों के मुताबिक आरोप पत्र दाखिल होने के बाद बाबू सिंह कुशवाहा पेश नहीं हो रहे थे, जिसकी वजह से उनके खिलाफ वारंट जारी कराया गया है.

Related Articles

Back to top button