दर्दनाक; शव लेकर जा रही एंबुलेंस को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 4 की मौत

उन्नाव जिले में दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है. यहां शव लेकर जा रहे एंबुलेंस को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए. एंबुलेंस सवार 4 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

उन्नाव; जिले में दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है. यहां शव लेकर जा रहे एंबुलेंस को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए. एंबुलेंस सवार 4 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

पुरवा क्षेत्र के तुसरौरा मौरावां मार्ग पर हुई इस दुर्घटना के बाद एंबुलेंस चालक लापता है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. पूरे इलाके में इस दर्दनाक हादसे की चर्चा हो रही है. लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. सभी मृतकों के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे है. लोगों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन है.

फिलहाल, एंबुलेंस को टक्कर किस वाहन ने मारी है इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. पुसिल गहनता के साथ मामले की जांच कर रही है. शीघ्र ही घटना पर खुलासा किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button