मिशन-24: भाजपा ने तैयार किया मास्टर प्लान, INDIA गठबंधन को टक्कर देने के लिए बनाई ये रणनीति

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी अब विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A को लेकर सीधा निशाना नही साधेगी ,बल्कि इसके बजाए NDA नेता विपक्षी दलों के नेताओं का नाम लेकर या फिर उनके गठबंधन का पूर्व नाम UPA लेकर ही निशाना साधेगी।

भारतीय जनता पार्टी विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A के खिलाफ नई रणनीति तैयार कर रही हैं। भारतीय जनता पार्टी किसी भी मौके पर अभी तक I.N.D.I.A गठबंधन का नाम लेके निशाना साधती थी ,लेकिन अब वह I.N.D.I.A का नाम नही लेगी ।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी अब विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A को लेकर सीधा निशाना नही साधेगी ,बल्कि इसके बजाए NDA नेता विपक्षी दलों के नेताओं का नाम लेकर या फिर उनके गठबंधन का पूर्व नाम UPA लेकर ही निशाना साधेगी। इससे देश के नाम की छवि पर कोई बुरा प्रभाव नही पड़ेगा।

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में हराने के लिए विपक्षी 26 दलों द्वारा अपना गठबंधन तैयार किया गया हैं जिसका नाम I.N.D.I.A रखा हैं और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी इस लिए I.N.D.I.A का नाम नही लेना चाह रही है क्योकि देश का नाम भी INDIA है और देश का नाम भी वही होने के चलते कोई विरोध करता है तो वह देश के लिए अपमानजनक होगा ।

Related Articles

Back to top button