भाजपा ने खेला मुस्लिम कार्ड, AMU के पूर्व कुलपति तारिक मंसूर को बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व वर्तमान में बीजेपी एमएलसी डॉ तारिक मंसूर को भाजपा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. 24 के चुनाव को लेकर बीजेपी मुस्लिम वोटर्स को साधने का प्रयास कर रही है. इसी योजना के तहत बीजेपी ने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैसे बड़े ओहदे से नवाजा है.

नई दिल्ली; भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर हर पैंतरा अपना रही है. इसी क्रम में आज शनिवार को बीजेपी ने केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की सूची जारी की. इस लिस्ट में यूपी के 8 नेताओं को जगह दी गई है. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा एक नाम की हो रही है. यह नाम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व वर्तमान में बीजेपी एमएलसी डॉ तारिक मंसूर का है. भाजपा ने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है.

दरअलस, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तारिख मंसूर के जरिए बीजेपी मुस्लिम वोटर्स को साधने का प्रयास कर रही है. इसी योजना के तहत बीजेपी ने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैसे बड़े ओहदे से नवाजा है. गौरतलब है कि बीजेपी पिछले कुछ दिनों से पसमांदा मुस्लिमों की वोट बैंक में सेंधमारी करने की जुगत में है. इसी योजना के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मुस्लिम चेहरे के रूप में तारिक मंसूर को जगह दी है.

कौन हैं तारिख मंसूर?
डॉ तारिक मंसूर राजनीति में आने से पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति रहे हैं. भाजपा ने कुछ दिनों पहले ही उन्हें एमएसली बनाया था. वह अलीगढ़ जिले के रहने वाले है. डॉ तारिक मंसूर आरएसएस की विचारधारा से प्रेरित हैं, कोरोना काल के दौरान उन्होंने पीएम मोदी के कार्यों की जमकर तारीफ की थी.

Related Articles

Back to top button