
यूपी के फिरोजाबाद से बड़ी खबर सामने आई. जहां जनपद के थाना आरव में तैनात सब इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद घायल दरोगा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
वहीं मृतक दरोगा का इकलौता बेटा मेडिकल कॉलेज पहुंचा. जहां पुलिस अधिकारियों के साथ उसकी बातचीत चल रही है. मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि मोटर साईकल सवार बदमाशों ने दरोगा दिनेश मिश्रा पर अचानक से फायरिंग शुरु कर दी. जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गए.
आनन फानन में घायल दरोगा को मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर ले जाया गया. लेकिन उनकी जान ना बच सकी. मौके पर एसएसपी समेत पुलिस के कई आलाधिकारी मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर पहुंचे. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के एक दरोगा की दिन दहाड़े इस तरह से गोली मार कर हत्या कर दिया जाना, प्रदेश में कानून व्यवस्था के दांवों की पोल खोल देता है. प्रदेश सरकार यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर भले ही बड़े दावे क्यों ना करे, लेकिन ऐसी घटनाएं दिखाती हैं कि प्रदेश में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं. ये घटनाएं सरकारी दावों को धता बताती नजर आती हैं. बहरहाल, मामले में पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है और हत्यारों की तलाश में जुट गई है.









