
नोएडा; प्राधिकरण के नए CEO लोकेश एम ने भारत समाचार से खास बातचीत करते हुए अपनी आगामी योजना बताई. उन्होंने प्राधिकरण में फैले भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी पर खुलकर बात की. CEO लोकेश एम ने कहा कि टेंडर और बिलिंग व्यवस्था के लिए समिति बनाई गई है. अगर प्राधिकरण का कोई अधिकारी व कर्मचारी कमीशनखोरी करता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
पिछले दिनों नोएडा में करोड़ों की लागत से बना एक यू-टर्न काफी चर्चाओं में रहा था. इस पर उन्होंने कहा कि अब सर्वे कराने के बाद ही यू-टर्न और सड़कों का निर्माण होगा. नई सड़कें टूटीं तो इंजीनियरों की ज़िम्मेदारी तय की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कमज़ोर व नए ऑफिसों का IIT दिल्ली से सर्वेक्षण कराया जाएगा.
चर्चित 200 करोड़ के FD केस मामले को लेकर CEO लोकेश एम ने कहा कि जांच के बाद इस के आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि भंगेल एलिवेटेड रोड का काम जल्द शुरू होगा. भ्रष्ट और दागी अफसरों को चिन्हित किया जा रहा है.
गौरतलब है कि पूर्व में रितु माहेश्वरी के नोएडा प्राधिकरण के CEO रहते हुए, प्राधिकरण पर कई प्रकार के घोटलों का आरोप लगते रहे थे. अभी कुछ दिनों पूर्व ही नोएडा प्राधिकरण के CEO के पद से उन्हें हटाकर लोकेश एम को प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है.









