वाराणसी : ज्ञानवापी में रोका गया एएसआई सर्वे का काम, परिसर से बाहर निकली टीम, जाने वजह !

वाराणसी। ज्ञानवापी में चल रहे एएसआई सर्वे को जुमे की नमाज की वजह से रोक दिया गया है। नमाज अदा होने के बाद एक बार फिर ज्ञानवापी में एएसआई की टीम सर्वे करेगी। ज्ञानवापी में चल रहे सर्वे में शामिल हिंदू पक्ष के अधिवक्ता के अनुसार नमाज के वजह से ASI की टीम ने 2 घंटे का ब्रेक लिया हैं। इन दो घण्टे के पश्चात दोबारा सर्वे का कार्य शुरू होगा। जानकारी के अनुसार अब तक 4 घंटे तक एएसआई की टीम ने सर्वे की प्रक्रिया के दौरान ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी के साथ दीवारों को स्कैनिंग करने का काम किया है।

ASI सर्वे के दौरान नही रोकी जाएगी इबादत, जारी रहेगा सर्वे का कार्य

जुमे की नमाज को लेकर 2 घंटे तक एएसआई सर्वे रोके जाने को लेकर बताया जा रहा है, कि एएसआई सर्वे के आदेश के दौरान अदालत ने जहां एक तरफ ज्ञानवापी में सर्वे से किसी प्रकार की क्षति न होने का आदेश दिया था, तो वही ज्ञानवापी में इबादत को न रोक जाने की भी बात कही थी। ऐसे में एएसआई की टीम ने जुमे की नमाज से पहले करीब 2 घंटे तक सर्वे का कार्य रोके जाने का फैसला किया है और इबादत के पश्चात दोबारा सर्वे किया जाएगा।

ज्ञानवापी में मुस्लिमो को रोके जाने की याचिका पर होगी सुनवाई…

ज्ञानवापी में चल रहे एएसआई सर्वे के बीच वाराणसी के जिला अदालत में ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिमों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की याचिका पर सुनवाई की जाएगी। यह याचिका हिंदू पक्ष की तरफ से जिला अदालत में दायर की गई है। जिसमें कहा गया है कि मुस्लिमों के द्वारा हिंदू मंदिर के साक्ष्य को ज्ञानवापी से मिटाए जाने की आशंका है। इसी आशंका को लेकर मांग की गई है कि मुस्लिम समाज के लोगों को ज्ञानवपी परिसर में प्रवेश न दिया जाए। ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी केस की मुख्य वादिनी राखी सिंह के द्वारा दायर याचिका पर शुक्रवार की दोपहर करीब 2:30 बजे सुनवाई की जाएगी।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी

Related Articles

Back to top button