
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी दलों की कवायदें शुरु हो चुकी हैं. एक तरफ विपक्ष INDIA गठबंधन के जरिए सत्तासीन BJP से मुकाबला करने के लिए तैयार है. वहीं BJP भी अपने सहयोगी दलों के साथ विपक्षी गठबंधन को पटखनी देने के लिए तैयार है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जेडीयू के वरिष्ठ नेता केके त्रिपाठी ने बड़ा दावा कर दिया.
केके त्रिपाठी ने कहा कि जनता दल यूनाईटेड उत्तर प्रदेश ने एक प्रस्ताव दिया है कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार उत्तर प्रदेश की तीन सीटों से चुनाव लड़े. उन्होंने यूपी के प्रतागढ़, फूलपुर और जौनपुर में से किसी भी सीट से नीतीश कुमार को चुनाव लड़ने का सुझाव दिया. उन्होंने नीतीश कुमार के विजयी होने के लिहाज से फूलपुर की सीट को सबसे अनुकूल बताया.
केके त्रिपाठी ने कहा कि फूलपुर लोकसभा सीट से साल 1962 में डॉ राम मनोहर लोहिया ने पंडित नेहरू को शिकस्त देने का प्रयास वहां किया था. इसलिए मेरा मानना है कि INDIA गठबंधन के और साथी अगर नितीश कुमार को उत्तर प्रदेश में ला के चुनाव लड़ने का प्रस्ताव करते हैं, तो ये भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी क्योंकि अगर नीतीश कुमार यहां से चुनाव लड़ते हैं तो अगल-बगल की सीटों को निश्चित रूप से प्रभावित करेंगे.
बता दें कि, JDU ने फूलपुर से नीतीश कुमार के नाम पर सर्वे कराया है. फूलपुर लोकसभा कुर्मी बिरादरी के प्रभाव की सीट है. ऐसे में बताया जा रहा है कि जातिगत समीकरण के लिहाज से नीतीश कुमार को बड़ा फायदा हो सकता है. पार्टी ने फूलपुर से नीतीश कुमार के नाम पर सर्वे भी कराया है. इसी आधार पर नीतीश कुमार को फूलपुर से चुनाव लड़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. अब देखना ये है कि नीतीश कुमार यूपी से चुनाव लड़ने के लिए सहमत होते हैं या नहीं.








