राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद किया पहला ट्वीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा. भारत के विचार की रक्षा करें.

दिल्ली- राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बहुत बड़ी राहत मिली है.राहुल गांधी की सजा पर रोक लगी है. मोदी सरनेम मानहानि मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है.

सुप्रीम कोर्ट से मिली इस राहत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा. भारत के विचार की रक्षा करें.

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया था. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने ट्वीट में कहा कि सत्य की ही जीत होती है.हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं.राहुल गांधी को राहत देने वाले फैसले का स्वागत है. न्याय मिल गया है,लोकतंत्र की जीत हुई है.संविधान को बरकरार रखा गया है. भाजपा की साजिशपूर्ण प्रताड़ना उजागर हुई.

Related Articles

Back to top button