
मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को शीर्ष अदालत से राहत मिलने के बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है. एक तरफ कांग्रेस के तमाम नेता सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पार्टी के लिए बड़ी जीत बता रहे हैं. वहीं अब कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल की संसद सदस्यता बहाली के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने बीजेपी की साजिश को खत्म किया है. ये घटना कर्नाटक में हुई थी. बीच में मुकदमा खत्म हो गया. भाजपा ने इसे पुनः जिंदा किया. भजापा के दबाव में इसे सही से पेश नहीं किया गया.”
प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर राहुल गांधी की सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मकान खाली करवाने में जल्दबाजी दिखाई गई. इससे राहुल गांधी की सुरक्षा खतरे में डाल दी गयी. उन्होंने प्रधानमंत्री पर करारा हमला बोलते हुए उनकी तुलना एक ऐसे राजा से कर डाली जिसकी सत्ता जाने वाली है.
प्रमोद तिवारी ने कहा कि आज सत्ताधारी भाजपा हारी है, इंडिया जीता है. उन्होंने कहा कि आज कोर्ट में जीते, कल जनता दरबार में जीतेंगे. राहुल गांधी को शीर्ष अदालत से राहत मिलने के बाद कांग्रेस कार्यालय में मिठाईयां बंटी और कांग्रेस के तमाम नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया.









