ज्ञानवापी में पहले दिन ASI सर्वे की पूरी हुई कार्यवाही, कल होने वाले सर्वे में शामिल होगा मुस्लिम पक्ष !

ज्ञानवापी में पहले दिन ASI सर्वे की कार्यवाही शुक्रवार को पूरा हो चुका है। शनिवार को पुनः ASI की टीम ज्ञानवापी में सर्वे करेगी। पहले दिन की कार्यवाही पूरा होने के पश्चात ज्ञानवापी परिसर से ASI की टीम, वादिनी और अधिवक्ता निकल चुके है।

वाराणसी। ज्ञानवापी में पहले दिन ASI सर्वे की कार्यवाही शुक्रवार को पूरा हो चुका है। शनिवार को पुनः ASI की टीम ज्ञानवापी में सर्वे करेगी। पहले दिन की कार्यवाही पूरा होने के पश्चात ज्ञानवापी परिसर से ASI की टीम, वादिनी और अधिवक्ता निकल चुके है। ज्ञानवापी से लौटते समय हिंदू पक्ष की वादिनी महिलाओं ने सर्वे की कार्रवाही पर संतुष्टि व्यक्त किया। वही दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट से ज्ञानवापी में सर्वे रोके जाने की याचिका खारिज होने के बाद मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट के आदेश के अनुरूप ASI सर्वे में सहयोग करने की बात कही है।

पहले दिन ज्ञानवापी के पश्चिमी दीवार और तहखानों में हुआ सर्वे…

ज्ञानवापी में शुक्रवार को दो पालियों में हुई एएसआई सर्वे को लेकर बताया जा रहा है, कि एएसआई की टीम ने पहले दिन ज्ञानवापी के पश्चिमी दीवार और तहखानों के साथ ही ज्ञानवापी के गुंबद के आस – पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम के द्वारा वीडियोग्राफी सहित अन्य प्रक्रिया के तहत सर्वे किया गया।

वही सर्वे के दौरान वीडियो और फोटोग्राफी के साथ ज्ञानवापी में व्यास जी के तहखाने में टीम ने निरीक्षण किया। इसके अलावा ज्ञानवापी के पश्चिमी दीवार पर मिले देवी -देवताओं के आकृतियों को ASI टीम द्वारा मेजरमेंट किया गया। जानकारी के अनुसार ASI की टीम ने ज्ञानवापी में सर्वे के लिए परिसर को तीन हिस्सों में बांटा है। सर्वे के लिए बांटे गए परिसर के तीनों हिस्सों में ASI टीम बारीकी से सर्वे की कार्रवाही कर रही है।

सर्वे प्रक्रिया में शामिल हिंदू पक्ष संतुष्ट, मुस्लिम पक्ष भी सर्वे में करेगा सहयोग…

शुक्रवार को पहले दिन की सर्वे की कार्रवाही पूरा होने के पश्चात हिंदू पक्ष की वादिनी ASI टीम के कार्यों से संतुष्ट नजर आई। वादिनियों के अनुसार कोर्ट के आदेश के अनुसार सर्वे टीम कार्य कर रही है। सर्वे की कार्रवाही के दौरान टीम के द्वारा हर एक पहलू को बेहद ही बारिकी से जांचा जा रहा है। वही सुप्रीम कोर्ट से सर्वे रोके जाने की याचिका खारिज होने के बाद मुस्लिम पक्ष की तरफ से अनुजमन इंतजामिया मसाजिद के संयुक्त सचिव एस.एम.यासीन ने मुस्लिम समुदाय से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए प्रेस नोट जारी किया गया।

प्रेस नोट में मुस्लिम पक्ष के द्वारा कोर्ट के आदेश के अनुसार ASI सर्वे की प्रक्रिया में पूरा सहयोग किए जाने की बात कहा जुआ है। एस.एम.यासीन प्रेस नोट के जरिए कहा कि उन्हें आशा है कि माननीय न्यायालय के दिशा निर्देश का निष्पक्ष तरीके से पालन किया जाएगा और मस्जिद को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हुए अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के सर्व सम्मति से निर्णय लिया है, कि ASI के द्वारा किए जा रहे वैज्ञानिक सर्वे में वह सहयोग करेंगे।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी

Related Articles

Back to top button