
वाराणसी : आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल निरहुआ वाराणसी के दौरे पर है। इस दौरान भारत समाचार से बातचीत के दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी की सजा बहाल किये जाने पर कहा कि महादेव की कृपा राहुल गांधी पर बनी रहे। जनता ने उनको सदन में बैठकर चर्चा करने के लिए चुना है। राहुल गांधी को पहले ही आगे आकर माफी मांग लेनी चाहिए थी, तब ये नहीं होता।
ज्ञानवापी में हो रहे ASI सर्वे को लेकर बोले निरहुआ
ज्ञानवापी में चल रहे ASI सर्वे लेकर दिनेश लाल यादव ने कहा कि जांच में किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए जो सच्चाई है वह देश के सामने आएगी। इस जांच में मुस्लिम पक्ष को ASI सर्वे का विरोध नहीं करना चाहिए। जो सच होगा वो सबके सामने आएगा।
शिवपाल के जवाब पर पलटवार
शिवपाल यादव के आजमगढ़ से चुनाव लड़ने को लेकर निरहुआ ने कहा की वो आकर यहां चुनाव लड़े आजमगढ़ में स्वागत है उनका। पिछली बार भी आजमगढ़ की जनता ने सपा को मौका दिया था लेकिन 4 सालों में एक बार भी विकास कार्य को लेकर बैठक नहीं हुई। आजमगढ़ की जनता ने हमें मौका दिया है।
अखिलेश पर कसा तंज ?
अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए निरहुआ ने कहा की वह ट्विटर और सपने में ही जीतते हैं। जमीन पर जीतने के लिए काम करना पड़ता है, जो हम कर रहे है। आजमगढ़ की जनता ने हमें काम करने का मौक़ा दिया है।









