बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा को हुआ दवा से रिएक्शन , सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना दर्द

एक्ट्रेस की कुछ दिनों पहले फूड एलर्जी को लेकर अस्पताल में एडमिट होने की खबरें वायरल हो रही थीं। अदा शर्मा ने अब इन खबरों को कन्फर्म किया है। उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं,

बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने पर्दे पर अपनी हिट फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ देकर अपने फैंस को और भी अपनी अदाकारी का फैन बना दिया है। फिल्म की कहानी के साथ ही उनकी परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ हुई। फिल्म ‘द केरल स्टोरी को लेकर उन्होनें बेबाकी से काफी इंटरव्यू भी दिए जिसके चलते फैंस ने उनकी काफी तारीफ की। लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर हैं।

एक्ट्रेस की कुछ दिनों पहले फूड एलर्जी को लेकर अस्पताल में एडमिट होने की खबरें वायरल हो रही थीं। अदा शर्मा ने अब इन खबरों को कन्फर्म किया है। उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने हाथ पर उछले हीव्स यानि की पित्ती की फोटोज दिखाई है। अदा इन निशानों को अब तक फुल स्लीव्स से छिपा रही थीं, लेकिन अब उन्होनें वह उजागर कर दिया है। हीव्स उनके चेहरे तक भी फैल गया।

अदा ने अपने हाथ की फोटो शेयक करते हुए लिखा, ”भयंकर रैश है, जिसे मैं पूरी बाजू के कपड़े पहन छिपा रही थी लेकिन यह स्ट्रेस की वजह से मेरे चेहरे पर दिखने लगा है। इसके लिए मैंने दवाई ली और मैं दवाई के लिए एलर्जिक निकली तो उससे मेरी तबीयत और बिगड़ गई, तो मैं अब दूसरी दवाई और इंजेक्शन ले रही हूं। मैं आज प्रमोशन्स करुंगी लेकिन पूरी बाजू पहनकर।”आपको बता दें कि अदा शर्मा वेब सीरीज ‘कमांडो’ में नजर आएंगी। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 11 अगस्त को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button