
डिजिटल डेस्क- पूरे अफगानिस्तान पर अब तालिबान का राज हो गया है. तालिबानियों की तरफ से देश के लोगों के लिए हर रोज नए-नए फरमान आ रहे है. खासकर अफगान की महिलाओं के खिलाफ फरमानों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
पाबंदियां भी खूब बढ़ती जा रही है. ब्यूटी पार्लर,फिल्मों और वाद्य यंत्रों पर पाबंदी भी लगाई जा चुकी है. अब नए फरमान के तहत तालिबान ने देशभर में लड़कियों के लिए कक्षा 3 से या जो 10 साल की हो गईं है. उनके स्कूल जाने पर रोक लगा दी है. कक्षा-3 से आगे लड़कियों की पढ़ाई पर रोक लगा दी गई है.
अफगानिस्तान की पूर्व छात्राओं का कहना है कि लंबी और 10 साल से ज्यादा उम्र की लड़कियों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही हैं.
पिछले साल दिसंबर में तालिबानी अधिकारियों ने शैक्षणिक संस्थाओं में महिलाओं पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. जिसकी विदेशी सरकारों ने काफी ज्यादा निंदा की थी.
तालिबान ने ये दावा किया कि प्रतिबंध लागू किया है. अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने फरवरी में गर्भनिरोधक दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है. तालिबानी सरकार की माने तो गर्भनिरोधक दवाएं पश्चिमी देशों को मुस्लिम आबादी को रोकने का हथकंडा है.









