राम मंदिर के लिए भक्त ने बनाया 400 किलो का ताला, बनाने में आई इतनी लागत

दूसरी तरफ भगवान राम का एक भक्त ऐसा भी है. जिसनें 400 किलों का ताला तैयार कर लिया है.रामलला की निगरानी के लिए 400 किलो के ताले को बनाया है.

डिजिटल डेस्क- अयोध्या में भगवान राम का विशाल भव्य और दिव्य मंदिर बन रहा है. भगवान राम के इस मंदिर की चर्चा विदेशों तक है. माना जा रहा है कि मंदिर 2024 के जनवरी महीने में भक्तों के दर्शन करने के लिए खोल दिया जाएगा. इसके बाद भक्त अपने भगवान के बड़ी ही आसानी से दर्शन कर पाएंगे.

वहीं दूसरी तरफ भगवान राम का एक भक्त ऐसा भी है. जिसनें 400 किलों का ताला तैयार कर लिया है.रामलला की निगरानी के लिए 400 किलो के ताले को बनाया है. बता दें की उत्तर प्रदेश के ही अलीगढ़ में एक बुजुर्ग कारीगर ने 400 किलो का ताला बनाकर तैयार किया है.

दावा किया जा रहा है कि हाथे से बना हुआ ये ताला दुनिया का सबसे बड़ा ताला है. और खासतौर पर इस ताले को राम मंदिर के लिए तैयार किया गया है.

क्यों खास है ये ताला ?

ताले की खासियत की बात करें तो इस ताले का वजन 400 किलो है. इसकी लंबाई 10 फीट है. इसकी चौड़ाई की बात करें तो 4.6 इंच है. और मोटाई में 9.5 इंच है. सत्य प्रकाश शर्मा नाम के भक्त ने ताले को तैयार किया है.

ताले को बनाने में आई लागत…
ताले को बनाने में आई लागत की बात करें तो करीब 2 लाख रुपए का खर्च आया है. इस पर भगवान की तस्वीर बनी हुई है. ताले को बनाने वाले भक्त का कहना है कि इस ताले को रामजन्म भूमि ट्रस्ट को उपहार देना चाहते हैं. ताकि इसे भव्य मंदिर में रखा जा सके.

Related Articles

Back to top button