
लखनऊ; देश भर में इन दिनों टमाटर के भाव में आग लगी हुई है. टमाटर आम लोगों की पहुंच से दूर हो गया है. लोगों की जेब भी खूब हल्की हो रही है. अधिकांश लोग 220 रुपये प्रतिकिलो टमाटर का भाव सुनकर सब्जी की दुकान से खाली हाथ ही लौट रहे हैं. लेकिन इस दौरान राजधानी लखनऊ से राहत भरी खबर आई है. यहां 220 से 250 रूपये प्रतिकिलो बिकने वाला टमाटर एनसीसीएफ ने 70 रुपये में बेचने की कवायद शुरू की है.
70 रूपये प्रतिकिलो टमाटर के भाव सुनकर खरीदने वालों के भीड़ उमड़ रही. जिसके चलते पुलिस को काफी मश्क्कत करना पड़ रही है. आज चिनहट के मटियारी चौराहे पर सस्ते दामों पर टमाटर बिक रहा था. खबर मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसको लेकर पुलिस भी मुस्तैद दिखी. मटियारी चौराहे पर तैनात TSI हरीकेश यादव ने कमान संभाली. इस दौरान वह लोगों को सीटी बजाकर लाइन में लगने को कहते नजर आए.









