AAP राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने BJP पर साधा निशाना, कहा- हमारे खिलाफ भाजपा झूठ फैला रही

AAP राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि BJP का काम झूठ फैलाना है. मैं BJP के झूठ का पर्दाफाश करूंगा. राज्यसभा में सांसदों का नाम प्रस्तावित करने पर उन्होंने कहा कि नियम के मुताबिक मेंबर का नाम प्रस्तावित किया था. हमारे खिलाफ झूठ फैलाया जा रहा है.

दिल्ली; आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह व राघव चड्ढा ने प्रेसवार्ता कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. दोनों नेताओं ने BJP पर झूठ फैलाने का आरोप मढ़ा. इस दौरान आम आदमी पार्टी के सभी सांसद मौजूद रहे. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि हम अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं. हर हाल में लड़ना, जीतना जानते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की तरह राघव की संसद सदस्यता खत्म करना बीजेपी का मकसद है. इसीलिए राघव चड्ढा पर BJP झूठ फैला रही है.

वहीं, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि BJP का काम झूठ फैलाना है. मैं BJP के झूठ का पर्दाफाश करूंगा. राज्यसभा में सांसदों का नाम प्रस्तावित करने पर उन्होंने कहा कि नियम के मुताबिक मेंबर का नाम प्रस्तावित किया था. हमारे खिलाफ झूठ फैलाया जा रहा है. मैं BJP को चुनौती देता हूं, गलत साबित करें. राघव चड्ढा ने कहा कि फर्जी हस्ताक्षर पर सिर्फ बीजेपी अफवाह फैला रही है.

गौरतलब है कि सोमवार को चर्चा होने के बाद राज्यसभा में दिल्ली सर्विस बिल पास हुआ. इसी दौरान राज्यसभा नें एक नया विवाद खड़ा हो गया था. जब आप सांसद राज्यसभा में बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास मूव करने के लिए प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव में कई सांसदों के नाम को लेकर विवाद खड़ा हो गया. प्रस्ताव में कई बीजेपी के सांसदों के नाम शामिल थे. जिसके बाद बीजेपी ने राघव चड्ढा पर सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप लगाया था.

Related Articles

Back to top button