लोकसभा चुनाव 2024 : NDA दलों के प्रवक्ताओं की कल दिल्ली में होगी बैठक

एनडीए दलों के प्रवक्ताओं की कल दिल्ली में बैठक होगी.केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बैठक की शुरुआत करेंगे. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक का समापन करेंगे.

दिल्ली- 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टी अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र तो दे ही रही हैं. साथ ही पार्टी को आगे बढ़ाने और चुनावी मैदान में पैठ जमाने के लिए नई-नई रणनीति तैयार की जा रही है.

इसी कड़ी में एनडीए दलों के प्रवक्ताओं की कल दिल्ली में बैठक होगी.केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बैठक की शुरुआत करेंगे. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक का समापन करेंगे.


बता दें कि अपना दल(एस),SBSP,निषाद पार्टी के प्रवक्ता भी इस बैठक में शामिल होंगे. कल सुबह 10 बजे से पार्लियामेंट एनेक्सी में बैठक होगी.

SBSP की तरफ से अरुण राजभर,पीयूष मिश्रा शामिल होंगे, और निषाद पार्टी से राजीव यादव,अमित निषाद शामिल होंगे.

Related Articles

Back to top button