सीएम योगी का अखिलेश पर तंज, कहा- ये चांदी के चम्मच में खाने के आदी हैं

इनको बाजरा और गन्ने का फर्क तक नहीं पता. दुनिया में वृक्षारोपण अभियान की सराहना की. नेता प्रतिपक्ष को सब कुछ फालतू लगता है.

लखनऊ- यूपी विधानसभा के मानसून सत्र को सीएम योगी ने संबोधित किया. सीएम योगी नेता प्रतिपक्ष के सवालों के जवाब देते हुए प्रदेश के विकास के मुद्दों सहित कई बिंदुओं पर बात की. सदन में सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी अपने पहचान का मोहताज नहीं है.

आज देश दुनिया में यूपी का डंका बज रहा है.किसानों की आमदनी बढ़ रही तो इन्हें परेशानी है.किसानों को आंदोलन करने की नौबत नहीं आई.प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है.

इनके नारे कागजों पर थे,जनता 4 बार इन्हें जवाब दे चुकी है. नेता विरोधी दल के लिए वृक्षारोपण बेकार है. वृक्षारोपण अभियान से हर कोई जुड़ा. हमनें चौधरी चरण सिंह के सपने को साकार किया. इनको बाजरा और गन्ने का फर्क तक नहीं पता. दुनिया में वृक्षारोपण अभियान की सराहना की. नेता प्रतिपक्ष को सब कुछ फालतू लगता है. पेट्रोल-डीजल पर हमारी सरकार ने VAT घटाया.

अखिलेश को सिर्फ गोरखपुर का जलभराव याद आया. अखिलेश को जमीनी हकीकत पता नहीं है.ये चांदी के चम्मच में खाने के आदी हैं. ये गरीब, दलित,किसान की समस्या क्या समझेंगे.

Related Articles

Back to top button