
वाराणसी- काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में शुक्रवार को उस समय अफरा -तफरी का माहौल हो गया, जब मरीजों के एक वार्ड में तेज आवाज के साथ छत का फॉल सीलिंग गिर पड़ा। ट्रामा सेंटर में दूसरे फ्लोर पर स्थित वार्ड में हुए इस हादसे से मरीज और उनके परिजन सहमे हुए है।

वहीं घटना के बाद आनन -फानन में ट्रामा सेंटर के कर्मचारियों ने मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया। जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक महिला कर्मचारी को चोट आई, जिसे उपचार कर छुट्टी दे दिया गया। ट्रामा सेंटर में मरीजों के इलाज के दौरान हुए इस घटना को लेकर ट्रामा सेंटर के इंचार्ज सौरभ सिंह ने मीडिया से दूरी बनाए रखी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, ट्रामा सेंटर के अधिकारियों में हड़कंप…
ट्रामा सेंटर एवं सुपर स्पेशलिटी सेंटर में हुए हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया और तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि वार्ड में फॉल सीलिंग गिरने के बाद इलाज करवा रहे मरीज, तामीदार और इलाज कर रहे डॉक्टरों के साथ ट्रामा सेंटर के कर्मचारी सहमे हुए है।

वही वीडियो में लगातार ट्रामा सेंटर के सुरक्षाकर्मियों के द्वारा लोगों को घबराने की बात न कह रहे है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सामने आने के बाद ट्रामा सेंटर के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

घटना को लेकर मरीजों के सुरक्षा पर उठे सवाल, जिम्मेदार अधिकारियों ने साधी चुप्पी…
ट्रामा सेंटर में हुए इस घटना को लेकर मरीजों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे है। वही दूसरी तरफ घटना की जानकारी भी घंटो तक स्थानीय पुलिस को नहीं दिया गया।

जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, तब यह खबर ट्रामा सेंटर से बाहर निकली। ट्रामा सेंटर के जिस वार्ड में घटना हुई उसे रिपेयर करवाया जा रहा है। वहीं घटना को लेकर ट्रामा सेंटर के इंचार्ज सौरभ सिंह कुछ भी बोलने से बच रहे है। सोशल मीडिया पर ट्रामा सेंटर में हुए हादसे को लेकर जांच की मांग के साथ फॉल सीलिंग लगाने वाली संस्था पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी









