Ghosi by Election : सपा का दारा चौहान पर बड़ा हमला- स्वार्थ के लिए जनता के हितों का सौदा करने वाली बीजेपी को सबक सिखाएगी जनता

मऊ के घोषी में उप चुनाव है और बीजेपी के उम्मीदवार दारा चौहान सपा छोड़ कर आज नामंकन किया। ऐसे में सपा नेता राजपाल कश्यप ने कहा कि घोषी की जनता इस बार सबक सिखाएगी। स्वार्थ के लिए जनता के हित व पिछड़ों के आरक्षण का सौदा करने वाली बीजेपी को जनता जवाब देगी। उन्होंने आगे कहा कि मंहगाई बेरोजगरी को चरम पर देने वाली बीजेपी के दिन लद गए है।

दारा सिंह चौहान पर हमलावर हुए सपा नेता राजपाल कश्यप ने कहा कि घोषी विधानसभा में दारा चौहान को पिछड़े व अति पिछड़े लोगों ने सपा का उम्मीदवार के रूप में जिताया था। लेकिन इसबार अब दगे बाजी करने वाले लोगो को हार का सामना करना पड़ेगा।

बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने किया नामांकन

बता दे कि सपा से इस्तीफ़ा देकर भाजपा में आये हुए दारा सिंह चौहान ने बीजेपी से नामांकन किया है। इस दौरान उनके साथ ओपी राजभर,भूपेंद्र चोधरी समेत बीजेपी की कई सांसद व मंत्री मौजूद रहे।

घोषी उपचुनाव में सपा की होगी जीत- रामगोपाल यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने घोसी उप चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की एकतरफा जीत होगी। सपा ही घोसी सीट जीतेगी। उन्होंने कहा कि पहले भी सपा पर जनता ने भरोसा किया था, और फिर से समाजवादी पार्टी पर ही घोसी की जनता भरोसा करेगी।

Related Articles

Back to top button