
चित्रकूट; गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पर इन दिनों सरकार का शिकंजा कस रहा है. लेकिन मुख्तार की बहू व सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निख़त बानो को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. 1 साल के बच्चे को देखते हुए निखत को जमानत दी गई है. निखत जेल में पति से गैरकानूनी मुलाकात के मामले में सजायाफ्ता थीं. वह चित्रकूट के रगौली कारागार में बंद थीं.
चित्रकूट
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 18, 2023
➡️मुख्तार अंसारी की बहू को SC से मिली राहत
➡️अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो को राहत
➡️चित्रकूट जेल से रिहा हुई अब्बास अंसारी की पत्नी
➡️SC से ज़मानत मिलने के बाद निखत बानो रिहा
➡️सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी है निख़त
➡️1 साल के बच्चे को देखते हुए निखत को… pic.twitter.com/UZgTLVQJwH
जमानत मिलने के बाद वह जेल से रात को रिहा हो गई हैं. लेकिन उनके पति अब्बास अंसारी व ससुर मुख्तार अंसारी अभी जेल में हैं. इसके पूर्व मुख्तार के बड़े भाई व गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी को जेल से जमानत मिली थी. गैंगस्टर एक्ट में सजायाफ्ता गाजीपुर के पूर्व बसपा सांसद अफजाल अंसारी को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जमानत दी थी. जिसके बाद उन्हें गाजीपुर जेल से रिहा कर दिया गया था.
वहीं, मुख्तार अंसारी पर लगातार कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. हाल ही में उस पर एक मामला दर्ज हुआ है. यूपी पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी पर एक और केस दर्ज किया है. मुख्तार अंसारी, पत्नी आफ्शा अंसारी, मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी समेत 6 लोगों पर जमीन हड़पने, रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज किया गया है.








