
फतेहपुर- प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी की मोदी और योगी सरकार पर खूब हमला बोला.उन्होंने कहा कि जब से इस देश में बीजेपी की सरकार आई है.देश और प्रदेश दोनों बर्बाद हो गया है.
योगी सरकार पर अखिलेश यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि बुलडोजर वाली सरकार सबसे बड़ी भूमाफिया सरकार है. सपा सरकार में 2 मंजिला वाले गरीबों के मकान नहीं गिरेंगे. लेकिन जब हमारी सरकार आएगी तो यहीं ऑर्डर मानना होगा,तो हम भी बुलडोजर चलवाएंगे और ऐसे ही चलवाएंगे, जैसे चल रहा है.
अखिलेश यादव ने आगे ये भी कहा कि 10 मंजिला, 8 मंजिला अवैध मकान गिराए जाएंगे. सबसे बड़े भूमाफिया भारतीय जनता पार्टी के लोग है. अयोध्या में सबसे ज्यादा जमीन BJP के लोगों ने खरीदी है.
केंद्र और प्रदेश की योगी सरकार पर साधा निशाना.BJP वाले ‘दीवारजीवी’,भाई-भाई को लड़ाते हैं. लाल किले से कहीं बात भी धोखा है.









