
मुरादाबाद; बिलारी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक फहीम इरफान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह विधानसभा के चिड़िया भवन के सरकारी स्कूल में पहुंचें थे. यहां उन्होंने स्कूल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया.
मुरादाबाद
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 19, 2023
➡️सपा विधायक ने किया सरकारी स्कूल का निरीक्षण
➡️सरकारी स्कूल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
➡️विधायक फहीम इरफान ने बच्चों से पूछा सवाल
➡️सही जवाब देने पर बच्चों को पुरस्कृत भी किया
➡️बिलारी विधानसभा से सपा विधायक हैं फहीम इरफान
➡️चिड़िया भवन के स्कूल पहुंचे थे… pic.twitter.com/jjwM6ZxnK0
साथ ही विधायकजी ने बच्चों से सवाल भी पूछे. विधायक ने बच्चों से जब देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री का का नाम पूछा तो बच्चों ने झट से बता दिया. लेकिन जब विधायक ने बच्चों पूछा, हमे जानते हो? तो बच्चों ने कहा- आपको नहीं जानते.
बच्चों द्वारा ना पहचाने जाने पर विधायक फहीम इरफान वीडियो में असहज दिख रहे हैं. हालांकि सवालों के सही जवाब पर उन्होंने बच्चों को पुरस्कृत किया. इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.








