अमरमणि की सजा को लेकर मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला का बयान, कहा- राज्यपाल को गुमराह किया गया

पूर्व मंत्री अमरमणि की सजा समाप्त किए जाने पर मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला का बयान आया है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल को गुमराह करके रिहाई का आदेश जारी हुआ है. उन्होंने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट में अमरमणि के खिलाफ सुनवाई है. सुनवाई से पहले देर रात रिहाई अन्याय है.

लखनऊ; पूर्व मंत्री अमरमणि की सजा समाप्त किए जाने पर मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला का बयान आया है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल को गुमराह करके रिहाई का आदेश जारी हुआ है. उन्होंने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट में अमरमणि के खिलाफ सुनवाई है. सुनवाई से पहले देर रात रिहाई अन्याय है.

निधि शुक्ला ने कहा कि साजिश के तहत सजा माफी का आदेश निकला है. निधि शुक्ला ने कहा कि अमरमणि की सजा खत्म करना नाइंसाफी है. साथ ही उन्होंने मीडिया को लिखित बयान भी जारी किया है. बता दें कि मधुमिता शुक्ला की हत्या के बाद से उनकी बहन निधि शुक्ला न्याय की लड़ाई लड़ती रही हैं.

बता दें कि लखनऊ के निशातगंज स्थित पेपर मिल कॉलोनी में 9 मई 2003 को मशहूर कवियत्री मधुमिता शुक्ला की गोली मारकर हुई थी. हत्या से तत्कालीन बसपा सरकार में हड़कंप मच गया था. चंद मिनटों में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को मधुमिता और अमरमणि के प्रेम प्रसंग के बारे में नौकर देशराज ने जानकारी दी, तो तत्काल शासन के अधिकारियों को सूचित किया गया.

दरअसल, अमरमणि बसपा सरकार के कद्दावर मंत्रियों में शुमार किए जाते थे. इस हत्याकांड के बाद देहरादून की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 24 अक्टूबर 2007 को अमरमणि, उनकी पत्नी मधुमणि, भतीजा रोहित चतुर्वेदी और शूटर संतोष राय को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई. लेकिन यूपी के सियासी गलियारों में अमरमणि की हनक कभी कम नहीं हुई.

Related Articles

Back to top button