
डिजिटल डेस्क; पति के लिए बांग्लादेश से भारत पहुंची बांग्लादेशी महिला महिला सोनिया अख्तर के वीडियो फोटो सामने आए हैं. इन वीडियो और फोटो में सौरभकांत और सोनिया पार्टियां करते दिख रह हैं. दोनों साथ में मासूम बच्चे के साथ हँसते-खेलते दिख रहे हैं. बता दें कि सौरभकांत ने सोनिया पर हनी ट्रैप का आरोप लगाया था. सौरवकांत ने पुलिस को इस बात की तहरीर दी है कि ढाका में रहने के दौरान सोनिया अख्तर और उसके परिवार वालों ने दबाव डालकर शादी कराया.
ग्रेटर नोएडा
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 25, 2023
➡️बांग्लादेशी सोनिया अख्तर के वीडियो फोटो आए सामने
➡️पति के लिए भारत आई सोनिया के वीडियो-फोटो आए सामने
➡️फोटो-वीडियो में सौरभकांत-सोनिया पार्टियां करते दिख रहे
➡️मासूम बच्चे के साथ हंसते खेलता दिख रहा दम्पति
➡️सौरभकांत ने सोनिया पर हनी ट्रैप का लगाया था आरोप… pic.twitter.com/kZike0ZpjN
वहीं, भारत पहुंचीं सोनिया अख्तर का कहना है कि सौरवकांव पर कोई दबाव डालकर शादी नहीं हुई थी. शादी दोनों की रजामंदी से हुई. दूसरी शादी करने के लिए सौरवकांत ने ढाका में ही मुस्लिम धर्म स्वीकर किया. सौरव के मुस्लिम धर्म स्वीकार करने का एफिडेविट भी सामने आया था.

सोनिया की मांग है कि उसे हर हाल में अपने पति सौरव के साथ रहना है. फिलहाल सोनिया एक साल के मासूम के साथ इन्साफ की मांग को लेकर पुलिस स्टेशन की दौड़ लगा रही है.

फिलहाल सौरभकांत तिवारी ग्रेटर नोएडा के शिवालिक होम्स हाउसिंग सोसाइटी में परिवार साथ रहता है. उसके परिवार में पत्नी और एक 20 वर्षीय का बेटा है. पुलिस ने जांच में इस बात की पुष्टि की है कि सौरभकांत तिवारी बांग्लादेश कंपनी में 2021 में नौकरी करने गया था. इसी दौरान सोनिया और सौरवकांत ने निकाह किया था.










