
दूरदर्शन की संगीत संध्या (पुरवा सुहानी) ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. दरअसल, संगीत संध्या पुरवा सुहानी में लखनऊ का संत गाडगे सभागार प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी एवं राधा श्रीवास्तव की मनमोहक धुनों से जीवंत हो उठा, इस कार्यक्रम में दोनों के परफॉरमेंस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. दूरदर्शन लखनऊ द्वारा संत गाडगे सभागार में आयोजित यह कार्यक्रम संस्कृति और संगीत का एक सच्चा उत्सव था, जिसमें पारंपरिक लोक धुनों की समृद्ध विरासत का प्रदर्शन किया गया था.

मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति उ.प्र. ने दीप प्रज्वलित कर आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि लोक संगीत की यह संध्या उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक परिदृश्य को शक्ति और प्रेरणा प्रदान करेगी. वहीं ,विशिष्ट अतिथि अमर नाथ उपाध्याय, विशेष सचिव संस्कृति विभाग, उ.प्र. ने कहा कि मालिनी अवस्थी, एक ऐसा नाम जो दिन को कर देने वाली लोक प्रस्तुतियों का पर्याय है, ने एक बार फिर मनमोहक प्रस्तुति से अपनी संगीत प्रतिभा की भावप्रवणता से सबका मन मोह लिया.

आपको बता दें कि संगीत कार्यक्रम में कजरी की जीवंत लय से लेकर अवधी रचनाओं की मनमोहक धुनों तक विविध प्रदर्शन शामिल थे. इस कार्यक्रम में राधा एवं साथी कलाकारों द्वारा दर्शकों से सहजता से जुड़ने की क्षमता से यह सुनिश्चित किया कि उपस्थित सभी लोग शुरू से अंत तक जुड़े रहे.









