शादी से पहले परिणीति-राघव ने भगवान महाकाल का किया पूजन, इस दिन होगी दोनों की शादी

रिपोर्ट्स की माने तो परिणीति-राघव 25 सितंबर को राजस्थान में शादी करने वाले हैं. परिणीति और राघव ने मंदिर के नंदीहाल में बैठकर भगवान शिव की पूजा की क्योंकि श्रावण माह के दौरान मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश वर्जित है. मंदिर के पुजारी यश गुरु ने पूजा करायी.

AAP सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा सितंबर में परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं. शादी से पहले शनिवार को दोनों मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और पूजा की. परिणीति गुलाबी साड़ी में थीं, वहीं राघव पीली धोती और कंधे पर लाल अंगवस्त्र डाले हुए थे.

रिपोर्ट्स की माने तो परिणीति-राघव 25 सितंबर को राजस्थान में शादी करने वाले हैं. परिणीति और राघव ने मंदिर के नंदीहाल में बैठकर भगवान शिव की पूजा की क्योंकि श्रावण माह के दौरान मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश वर्जित है. मंदिर के पुजारी यश गुरु ने पूजा करायी.

उन्होंने एएनआई को बताया, ”सावन महीना चल रहा है और कई मशहूर हस्तियां बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आ रही हैं. इसी क्रम में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा भी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ब्राह्मणों द्वारा किये गये रूद्र सूक्त और शांति पाठ को सुना.”

परिणीति और राघव कथित तौर पर उदयपुर के द ओबेरॉय उदयविलास में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. जगह की पुष्टि किए बिना, टाइम्स ऑफ इंडिया की हालिया रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, “यह एक भव्य शादी होगी. शादीयों में किए जाने वाले रिती-रिवाजों को लेकर भी परिणीति ने चुप्पी साध रखी है. उनकी टीम ने शादी की तारीख से पहले ही तमाम तैयारियां करना शुरु कर दिया है. परिणीति भी सितंबर के पहले सप्ताह से अपनी शादी की तैयारियों में जुट जाएंगी.”

Related Articles

Back to top button