शाहरुख खान की “जवान” का टीजर हुआ जारी, सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल

शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के हिट होने के बाद फैंस को उनकीं अपकमिंग फिल्म जवान का बेसबरी से इंतजार है। शाहरुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' बस कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

मनोंजन डोस्क- शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के हिट होने के बाद फैंस को उनकीं अपकमिंग फिल्म जवान का बेसबरी से इंतजार है। शाहरुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ बस कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हाल में इस फिल्म को लेकर कई अपडेट दिया गया था। फैंस को मूवी के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है, जो कुछ ही दिनों में रिलीज हो सकता है। इस बीच मेकर्स ने फिल्म का नया टीजर रिलीज किया है।

मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया जवान के टीजर ने फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। फिल्म 7 सितम्बर को दुनियाभर में रिलीज हो रही है। जैसे जैसे फिल्म रिलीज होने की तारिख पास आ रही है , वैसे वैसे फिल्म को लेकर अपडेट सामने आ रहा है। हाल ही में ‘जवान’ का छोटा सा वीडियो रिलीज किया गया, जिसमें किंग खान के कैरेक्टर के अलग-अलग रूप देखने को मिले। अब शनिवार को फिल्म का एक और टीजर रिलीज किया गया है।

यह टीजर ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ गाने का है। इस वीडियो को शेयर करते हुए किंग खान ने कैप्शन दिया, ‘पहले किया छैया छैया, अब करूंगा ता ता थैया ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ गाने पर।’ टीजर ने एक बार फिर ट्रेलर देखने का फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। आपको बता दें ‘जवान’ की कहानी को साउथ के बड़े डायरेक्टर एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है।

Related Articles

Back to top button