
लखनऊ; आगामी लोकसभा आम चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दलों ने कमर कस ली है. देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भी राजनैतिक दलों की हलचल तेज हो गई है. सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा को टक्कर देने के लिए सपा, बसपा, रालोद जैसे दल सियासी अपने पक्ष में सियासी समीकरण बनाने में जुटे हुए हैं. वहीं, भाजपा भी अपनी चुनावी तैयारियों को लेकर युद्धस्तर पर जुटी हुई है. इसी क्रम में आज रविवार को बीजेपी प्रदेश में ‘शंखनाद अभियान’ का प्रारम्भ करने जा रही है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 27, 2023
➡️बीजेपी प्रदेश में आज करेगी 'शंखनाद अभियान' प्रारम्भ
➡️सोशल मीडिया नेटवर्क को धार देगी बीजेपी
➡️इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यशाला का आयोजन
➡️सोशल मीडिया-आईटी विभाग की संयुक्त कार्यशाला
➡️प्रदेश स्तरीय संयुक्त कार्यशाला का आयोजन होगा
➡️राष्ट्रीय महामंत्री संगठन… pic.twitter.com/PBLnfdbdYM
इस अभियान को लेकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, सीएम योगी आदित्यानाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जैसै बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
आज रविवार को आयोजित होने वाले इस प्रदेश स्तरीय सोशल मीडिया-आईटी विभाग की संयुक्त कार्यशाला में कई विषयों पर रणनीति बनेंगी. बीजेपी सोशल मीडिया पर अपनी पहुंच और बढ़ाएगी, जिसके माध्यम से युवाओं को 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी से जोड़ा जा सके. भाजपा चाहती है 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती मिले, इसको लेकर सोशल मीडिया पहुंच बढ़ानी होगी. इन्हीं लक्ष्यों की पूर्ति करने के लिए आज लखनऊ में भाजपा के कई दिग्गज जुटेंगे.








