
लखनऊ; मोहनलालगंज सांसद व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे के घर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. जिस युवक की हत्या हुई है, उसको केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के पुत्र विकास किशोर का दोस्त बताया जा रहा है. मृतक का नाम विनय श्रीवास्तव है. यह घटना सुबह करीब 4.15 बजे के आसपास की बताई जा रही है. जहां हत्या हुई है यह घर लखनऊ के दुबग्गा इलाके में स्थित है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 1, 2023
➡️केंद्रीय मंत्री के बेटे के घर हत्या की वारदात
➡️केंद्रीय मंत्री के बेटे के दोस्त की हत्या हुई
➡️मंत्री के बेटे के दोस्त विनय की हत्या की गई
➡️गोली मारकर दोस्त की हत्या कर दी गई
➡️मंत्री के बेटे के दोस्त की हत्या से हड़कंप
➡️युवक की गोली मारकर हत्या की गई
➡️विकास के… pic.twitter.com/53HN1UaxW6
मृतक के परिजनों का आरोप है विनय श्रीवास्तव की हत्या की गई है. जिसको लेकर परिजनों ने पुलिस को भी तहरीर दे दी है. जहां पर वारदात को अंजाम दिया गया है उस स्थल से मंत्री कौशल किशोर के पुत्र विकास किशोर की पिस्टल बरामद हुई है.
मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोक का कहना है कि पिस्टल बेटे की है लेकिन उसने हत्या नहीं की. हत्या की वारदात के समय बेटा घर नहीं था. आगे उन्होंने कहा कि मेरा बेटा लखनऊ से बाहर है और वह पुलिस जांच में सहयोग के लिए तैयार है. जिस युवक की हत्या हुई है वह मेरे पुत्र विकास का दोस्त था. पुलिस जांच को लेकर मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि पुलिस जांच करे, हमें कोई दिक्कत नहीं है.
वहीं, इस वारदात को लेकर डीसीपी लखनऊ ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि मौके से बरामद पिस्तौल मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर की है. इसी पिस्तौल से विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या की गई है. मंत्री के बेटे को लेकर डीसीपी ने कोई बयान नहीं दिया. लेकिन ये कहा है की तहरीर मिल गई है, मुकदमा दर्ज किया जाएगा.








