
लखनऊ; केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के लखनऊ स्थित दुबग्गा आवास पर तड़के सुबह बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. यहां मंत्री कौशल किशोर के पुत्र विकास किशोर के मित्र विनय श्रीवास्तव की हत्या गोली मारकर कर दी गई. विनय को जिस पिस्तौल से गोली मारी गई, वह मंत्री के पुत्र विकास किशोर की थी. जिसकी पुष्टि स्वयं केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने किया है.
वहीं, हत्या को लेकर परिजनों ने बड़ा आरोप लगाया है. मृतक के भाई का कहना है उसे सुबह 4 बजे के करीब हत्या की सूचना दी गई. वह मंत्री कौशल किशोर के दुबग्गा आवास पर पहुंचे तब वहां शमीम गाजी बाबा, अजय रावत, अंकित वर्मा मौजूद थे. मृतक के भाई का आरोप है कि किसी ने दरवाजा खुलवाकर पीछे से गोली मारी है.
फिलहाल पुलिस ने मंत्री के बेटे को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की और न हिरासत में लेकर पूछताछ की है. मारे गए युवक के परिजन मंत्री के बेटे पर साजिश करके हत्या करवाने का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है मिट्टी खनन को लेकर कुछ विवाद भी हुआ था. मंत्री के बेटे और उसके साथियों मिट्टी खनन का काम करते थे. पुलिस तफ्तीश जारी है लेकिन पूरे मामले से अभी पर्दा नहीं उठा है.
उधर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे ने फेसबुक पर दो तस्वीरें साझा की हैं. जिसमें फ्लाइट का बोर्डिंग पास और जहाज में बैठे हुए सेल्फी है. विकास ने इस पोस्ट के जरिए दावा किया है की हत्या की वारदात के वक्त विकास किशोर लखनऊ में नहीं था. जिस पिस्तौल से हत्या हुई वो मंत्री के बेटे की है. अब देखना होगा क्या पुलिस मंत्री के बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ करती है या नहीं ?








