
लखनऊ; भाजपा नेता व पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विधानसभा में राज्यसभा उप चुनाव को लेकर नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. बता दें कि भाजपा राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे के निधन से राज्यसभा की 1 सीट खाली हुई थी. बीजेपी ने इस सीट पर पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर 15 सितंबर को चुनाव होना है.
बता दें कि डॉ दिनेश शर्मा का परिवार भारतीय जनसंघ के समय से बीजेपी और आरएसएस से जुड़ा रहा है. दिनेश शर्मा लखनऊ नगर निगम मेयर व 2017 से 2022 तक यूपी के डिप्टी सीएम रहे है. इसके अलावा वह बीजेपी संगठन में भी अहम भूमिका निभाते रहे हैं. वह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सदस्यता अभियान प्रभारी के रूप में भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. उनकी पहचान ब्राह्मण नेता के तौर पर होती है.
पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा की गिनती गृहमंत्री अमित शाह व सीएम योगी के करीबी लोगों में होती है. यही कारण है कि 2022 में डिप्टी सीएम पद जाने के बाद भी उनकी सुरक्षा में कोई कमी नहीं की गई. हालांकि, कुछ दिनों से शर्मा हासिए पर जरूर थे. लेकिन, यह कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.