
घोसी विधानसभा उप चुनाव के लिए मंगलवार को हुए मतदान में एनडीए बनाम इंडिया के बीच कांटे का मुकाबला हुआ है। शुक्रवार को इस चुनाव का परिणाम आना हैं। बीजेपी और सपा के तमाम प्रयास के बावजूद वोटिंग 51 प्रतिशत तक ही हो पाई।
सपा और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने चुनाव में पूरी मेहनत की है। जहां एक तरफ सपा की तरफ से अखिलेश यादव, शिवपाल यादव व रामगोपाल यादव व कई अन्य दिग्गज नेताओं ने रैलियां व जनसभाएं की। वहीं भाजपा की तरफ से सीएम योगी, व दोनों डिप्टी सीएम सहित कई मंत्रियों नें जनता को संबोधित किया व अपने प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की थी।
यह चुनाव राजभर व दारा सिंह के लिए काफी अहम है। नतीजे आने से पहले राजभर ने बुधवार रात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की।
भाजपा के समर्थित माने जाने वाले नोनिया चौहान, राजभर, निषाद और कुर्मी मतदाताओं ने मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं सपा के परंपरागत वोट बैंक मुस्लिम और यादव समाज के साथ सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के सजातीय ठाकुर मतदाताओं ने भी पूरे जोश से मतदान कर मुकाबले को न केवल रोचक बल्कि कांटे का बनाया है।









