
तौकीर रज़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंन्स करते हुए मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तौकीर रज़ा ने कहा कि इंडिया बनाम भारत के नाम पर राजनीति हो रहीं है. आरएसएस बीजेपी इंडिया से इतनी ख़ौफ़जादा हो गई है कि इंडिया को खत्म करने पर आ गई. इंडिया बनाम भारत में लोग हिंदुस्तान को भूल चुके है. जो इसमें से एक भी नाम खत्म करेगा, वो देश द्रोही है. ये सिर्फ इण्डिया को नहीं ये हमारे देश को भारत को खत्म करना चाहते है मोदी अब फिर से नही आ रहे है। मोदी जा रहे है।
तौकीर रज़ा ने कहा कि सत्ता गैर जिम्मेदार लोगो के हाथ में चली गई है. मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों के साथ धोखा किया है। गठबंधन पर आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि गठबंधन का नाम इंडिया राजनैतिक लांभ लेने के लिए किया गया है. भाजपा उससे भी ज्यादा गलत कर रहीं है. इंडिया को भाजपा कहती है कि इंडिया गुलामी का प्रतीक है. जबकि गुलामी का प्रतीक राष्ट्र गान है. उन्होने कहा कि भाजपा वाले भी पहले ये कहते रहे है की अधिनायक शब्द का प्रयोग किंग जोर्ज के सम्मान के लिए कहा गया था उनको भारत का भाग्य विधाता बताया गया था. एक अच्छा राष्ट्र गान लिखवया जाए, जो 26 जनवरी को गाया जाए।
लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए उन्होने कहा कि तीसरा मोर्चा तैयार होगा, जिसमे दिल्ली के रामलीला मैदान में 15 अक्टूबर को मुस्लिम महापंचायत होगी. एक देश एक चुनाव पर बात करते हुए उन्होने कहा कि एक देश एक चुनाव एक शिगुफा है, इससे लोगो को उलझया जा रहा है. मणिपुर, नूह पर चर्चा नहीं करनी है।
तौकीर रज़ा ने कहा कि बीजेपी ने हज सब्सिडी ख़त्म कर दी. उसका खामियजा ये हुआ की एयर इंडिया बिक गई. हाजियो के पैसे से एयर इंडिया चल रहीं थी. ईद मिलदिनबी के जुलूस में डीजे पर सख़्त पाबंदी लगाई गई है. एक दुसरे की आस्था से किसी को नहीं बोलना चाहिए. ये राजनितिक लांभ के लिए किया जा रहा है.
G20 पर बात करते हुए उन्होने कहा कि G20 चल रहा है, दिल्ली में लॉक डाउन लगा हुआ है. विदेश नीति की बात करे तो हमारे देश की 2 हजार किलोमीटर पर कब्जा कर लिया है. मोदी जा रहे है. देश को नुकसान पहुंचने की वजह से जा रहे है.









