
लखनऊ; उत्तर प्रदेश की घोसी उपचुनाव सीट पर बीजेपी-सपा प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर जारी है. मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो चुकी है. सुबह 10 बजे हुई मतों की गणना का रुझान आ चुके हैं. जिसमे सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 1371 मतों से भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर बढ़त बना ली है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक जहां, सुधाकर सिंह को 6,844 वोट वहीं दारा सिंह चौहान को 5,472 वोट मिले हैं.
मऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 8, 2023
➡️घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी
➡️सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 1372 वोट से आगे
➡️सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को अबतक 6844 वोट
➡️बीजेपी के दारा सिंह चौहान को अबतक 5472 वोट
➡️सपा के सुधाकर सिंह ने घोसी में बड़ी बढ़त बनाई#Mau #Vidhansabha #SamajwadiParty #Sudhakarsingh pic.twitter.com/4oSDv1hhFX
घोसी उपचुनाव की काउंटिंग 32 चरणों में होगी. बता दें, इस सीट पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव के बाद आज इसके परिणाम 8 सितंबर को आ रहे हैं. उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरु हुई. मतों की गणना CCTV कैमरों की निगरानी में हो रही है. मतगणना स्थल पर 14 टेबल बनाए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है. काउंटिंग के लिए 19 मतगणना टीमों को तैनात किया गया है. मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. 3 सीओ,17 निरीक्षक, 78 उपनिरीक्षक, 600 आरक्षी, 2 कंपनी PAC, 2 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती गई है.
बता दें कि 239 मतदान केंद्र के 455 बूथों पर मंगलवार को मतदान हुआ था. इस सीट पर भाजपा के दारा सिंह चौहान का सपा के सुधाकर सिंह से कांटे का मुकाबला है. दारा सिंह की कड़ी परीक्षा है, क्योंकि वह सपा की विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा में आए हैं. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. सुधाकर सिंह 2017 में सपा के टिकट पर चुनाव लड़कर तीसरे और 2019 में निर्दलीय चुनाव लड़कर दूसरे स्थान पर रहे थे.









