बागेश्वर उपचुनाव में 5वें राउंड की मतगणना पूरी, बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास इतने वोट से आगे

5 सितंबर को उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को लेकर हुए मतदान की आज मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो चुकी है. चौथे राउंड की मतगणना तक आए रुझानों के मुताबित यहां कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बसन्त कुमार को 9623 वोट, बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 10,099 वोट मिले हैं. जिसके चलते भाजपा 476 मतों से आगे चल रही है.

बागेश्वर; 5 सितंबर को उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को लेकर हुए मतदान की आज मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो चुकी है. 5वें राउंड की मतगणना तक आए रुझानों के मुताबित यहां कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बसन्त कुमार को 11345 वोट, बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 12,436 वोट मिले हैं. जिसके चलते भाजपा 1091मतों से आगे चल रही है.

पांचवा राउंड, मतगणना बागेश्वर
पार्वती दास BJP – 12436
बसंत कुमार CONG – 11345
अर्जुन देव UKD – 307
भगवत प्रसाद SP – 238
भागवत कोहली UPP – 107
NOTA – 490
भाजपा 1091 मतों से आगे

यहां भाजपा-कांग्रेस दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. कांग्रेस-भाजपा दोनों दल के नेताओं ने यहां धुआंधार प्रचार किया था. जिसके बाद उत्तराखंड की इस सीट पर उप चुनाव हाईवोल्टेज हो गया था. बता दें कि यह सीट पूर्व मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता रहे चंदन राम दास के दिवंगत होने के पश्चात खाली हुई थी.

Related Articles

Back to top button