कानपुर; भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, सीएम योगी ने व्यक्त की शोक संवेदना

जिले में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. यह भीषण सड़क हादसा पिकअप और ट्राले में आमने-सामने की टक्कर होने की वजह से हुआ. दोनों वाहनों की टक्कर में 4 लोगों की जान चली गई वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना कोे लेकर सीएम योगी ने दुख प्रकट किया है.

कानपुर; जिले में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. यह भीषण सड़क हादसा पिकअप और ट्राले में आमने-सामने की टक्कर होने की वजह से हुआ. दोनों वाहनों की टक्कर में 4 लोगों की जान चली गई वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी 4 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह भीषण हादसा अफजलपुर के पास हुआ.

वहीं, मुख्यमंत्री योगी इस सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश जारी किए हैं.

Related Articles

Back to top button