
चोटों से जूझ रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम जब गुरुवार को एशिया कप के फाइनल में जगह बनाने के लिए श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। तब उसके लिए मुकाबला आसान नहीं होगा। पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के दो-दो अंक हैं। इस वजह से दोनों ही टीम के लिए ये मैच करो या मरो वाला होगा।
इतने अहम मैच से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रौफ और नसीम शाह चोटिल हो गए हैं। इस वजह से दोनों के खेलना संदिग्ध बना हुआ है। पाकिस्तान ने शेष एशिया कप के लिए शाहनवाज दहानी और 22 वर्षीय स्लिंगर पेसर जमान खान को बुलाया है। जमान खान 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं लेकिन पूरी जिम्मेदारी शाहीन शाह अफरीदी पर ही रहेगी।
खिलाड़ियों की चोट के अलावा पाकिस्तान टीम अपने प्रदर्शन से भी परेशान है। नेपाल के खिलाफ छोड़कर अभी तक उसके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे हैं। बल्लेबाजी में पाकिस्तान को केवल फखर जमान, इमाम-उल-हक और कप्तान बाबर आजम पर निर्भर करना पड़ रहा है।
इफ्तिखार अहमद ने नेपाल के खिलाफ शानदार शतक लगाया था लेकिन श्रीलंका के खिलाफ भी वो ऐसा कर पाएंगे, इस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है। जोश से भरी श्रीलंका के खिलाफ, बाबर आजम की टीम को अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा तभी वो फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो सकेगी।








