अधीर रंजन चौधरी के बयान पर लोकसभा में हंगामा, ‘इंडिया भारत में कोई अंतर नहीं’

महिला आरक्षण बिल को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने अपने भाषण के दौरान दावा किया कि मनमोहन सिंह के सरकार में महिला आरक्षण बिल जो हैं

दिल्ली- नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही काफी हंगामेदार रही. लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ.बीजेपी सांसदों का जोरदार हंगामा देखने को मिला. अधीर रंजन चौधरी के बयान पर लोकसभा में हंगामा हुआ.

लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी बोले कि इंडिया भारत में कोई अंतर नहीं है. इंडिया-भारत में दरार पैदा करने की कोशिश की गई. कांग्रेस हमेशा महिला आरक्षण बिल चाहती थी.

महिला आरक्षण बिल को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने अपने भाषण के दौरान दावा किया कि मनमोहन सिंह के सरकार में महिला आरक्षण बिल जो हैं वो संसद में पेश किया गया था.वो अभी तक जिंदा है. यानी वो बिल पेडिंग है. अधीर के इसी बयान पर हंगामा हुआ. अधीर के इस बयान पर गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता के दाव को गलत बताया. और इसके बाद जोरदार हंगामा हुआ. गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा स्पीकर से मांग की. अधीर रंजन का बयान रिकॉर्ड से हटाया जाए. अधीर रंजन ने बिल पर गलत बयान दिया. बिल लोकसभा में कभी पास नहीं हुआ.

अधीर रंजन ने अपने बयान में कहा कि राजीव गांधी की सरकार, नरसिम्हा राव की सरकार और मनमोहन सिंह की सरकार ने अलग-अलग समय में इस बिल को पास करने का प्रयास किया.
कभी राज्यसभा में पास होता था. तो कभी लोकसभा में पास नहीं होता था. और कभी लोकसभा में होता था. तो राज्यसभा में गिर जाता था.

Related Articles

Back to top button