
दिल्ली- नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही काफी हंगामेदार रही. लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ.बीजेपी सांसदों का जोरदार हंगामा देखने को मिला. अधीर रंजन चौधरी के बयान पर लोकसभा में हंगामा हुआ.
लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी बोले कि इंडिया भारत में कोई अंतर नहीं है. इंडिया-भारत में दरार पैदा करने की कोशिश की गई. कांग्रेस हमेशा महिला आरक्षण बिल चाहती थी.
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 19, 2023
➡लोकसभा में बोले अधीर रंजन चौधरी
➡इंडिया भारत में कोई अंतर नहीं- अधीर रंजन चौधरी
➡इंडिया-भारत में दरार पैदा करने की कोशिश- अधीर रंजन
➡अधीर रंजन चौधरी के बयान पर लोकसभा में हंगामा
➡कांग्रेस हमेशा महिला आरक्षण बिल चाहती थी- अधीर रंजन.#Delhi @adhirrcinc @INCIndia pic.twitter.com/83up8lYMol
महिला आरक्षण बिल को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने अपने भाषण के दौरान दावा किया कि मनमोहन सिंह के सरकार में महिला आरक्षण बिल जो हैं वो संसद में पेश किया गया था.वो अभी तक जिंदा है. यानी वो बिल पेडिंग है. अधीर के इसी बयान पर हंगामा हुआ. अधीर के इस बयान पर गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता के दाव को गलत बताया. और इसके बाद जोरदार हंगामा हुआ. गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा स्पीकर से मांग की. अधीर रंजन का बयान रिकॉर्ड से हटाया जाए. अधीर रंजन ने बिल पर गलत बयान दिया. बिल लोकसभा में कभी पास नहीं हुआ.
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 19, 2023
➡लोकसभा में जोरदार हंगामा
➡बीजेपी सांसदों का लोकसभा में हंगामा
➡अधीर रंजन चौधरी के बयान पर लोकसभा में हंगामा.#Delhi #NewParliamentBuilding #ParliamentSpecialSession pic.twitter.com/AsQ9KX1zA8
अधीर रंजन ने अपने बयान में कहा कि राजीव गांधी की सरकार, नरसिम्हा राव की सरकार और मनमोहन सिंह की सरकार ने अलग-अलग समय में इस बिल को पास करने का प्रयास किया.
कभी राज्यसभा में पास होता था. तो कभी लोकसभा में पास नहीं होता था. और कभी लोकसभा में होता था. तो राज्यसभा में गिर जाता था.









