UP Weather Update: यूपी में अगले 3 दिनो के लिए अलर्ट जारी, गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार यूपी में आज से अगले 3 बारिश होगी और तेज हवाओं का सिलसिल चल सकता है। इस हफ्ते कहीं सामान्‍य, कहीं तेज तो कहीं हल्‍की बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार यूपी में आज से अगले 3 बारिश होगी और तेज हवाओं का सिलसिल चल सकता है। इस हफ्ते कहीं सामान्‍य, कहीं तेज तो कहीं हल्‍की बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के पूर्वी और कई जगहों पर बारिश होगी। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अब मौसम कुछ साफ रहने का पूर्वानुमान है। लेकिन बादलों की आवाजाही वहां पर भी रहेगी। बादलों की आवाजाही से ठंडी हवाएं चलेंगी और लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी। अगले 3 दिन तेज और उसके बाद अगले पांच दिन तक कहीं हल्‍की तो कहीं सामान्‍य बारिश होने के आसार हैं। कहीं-कहीं गरज-चमक की भी आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते से यूपी में बारिश का सिलसिला और बढ़ेगा।

लखनऊ के मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने अनुसार बुधवार से लेकर रविवार तक पूर्वी और केंद्रीय उत्तर प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश होने के आसार है। ठंडी हवाओं के चलने के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है।
उन्होंने बताया कि इस रविवार के बाद कोई बड़ा अपडेट भी गुलाबी ठंड को लेकर सामने आ सकता है। तब तक लगातार हलकी बारिश से प्रदेश वासियों को उमस और गर्मी से काफी राहत मिली है।

कानपुर में बारिश से कहीं राहत तो कहीं सूखा

मंगलवार को दिनभर बारिश होती रही जिससे कई क्षेत्रों में जलभराव जैसी स्थिति पैदा हो गई है तो कहीं एक बूंद भी पानी नहीं बरसा। जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम बार-बार बदल रहा है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 03 mm बारिश रिकॉर्ड हुई है।

Related Articles

Back to top button