दानिश अली के मामले में अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, कहा- ‘सत्ता के नशे में भाजपा सांसद ने अभद्र टिप्पणी की’

सत्ता के नशे में भाजपा सांसद ने अभद्र टिप्पणी की है. ये किसी आपराधिक घटना से कम नहीं है. ये भाजपा की नकारात्मक राजनीति का निकृष्टतम रूप है.

लखनऊ- दानिश अली पर लोकसभा में सत्र के दौरान हुई अभद्र टिप्पणी के मामले में मायावती और आकाश आनंद के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में अखिलेश यादव ने कहा कि इंसान की पहचान चेहरा नहीं,जुबान होती है.

सत्ता के नशे में भाजपा सांसद ने अभद्र टिप्पणी की है. ये किसी आपराधिक घटना से कम नहीं है. ये भाजपा की नकारात्मक राजनीति का निकृष्टतम रूप है. जिसमें अन्य भाजपाई सांसद हंसते हुए सम्मिलित दिखे. ये किसी एक भाजपाई की गलती नहीं है. ‘ये भाजपा सदस्यों की निर्लज्जता का बेशर्म प्रदर्शन है’.

ऐसे सांसद पर मानहानि का मुकदमा होना चाहिए.ऐसे सांसद पर ताउम्र की पाबंदी भी लगनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button