
दिल्ली- सांसद दानिश अली के घर राहुल गांधी पहुंचे है. बता दें कि राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. राहुल गांधी ने दानिश अली से मुलाकात की है.
बीएसपी सांसद दानिश अली के घर राहुल गांधी अचानक पहुंच गए। राहुल के साथ उनकी पार्टी के कुछ नेता भी मौजूद हैं। दानिश अली को बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में गालियां दी और उन पर अपमानजनक कॉमेंट्स किए थे।@RahulGandhi @KDanishAli #RahulGandhi #congress #BharatSamachar pic.twitter.com/KkVOBBz3MT
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 22, 2023
दरअसल, रमेश बिधूड़ी संसद सत्र के चौथे दिन चंद्रयान की सफलता पर बोल रहे थे. तभी बीएसपी सांसद दानिश अली ने कुछ टिप्पणी की.इस पर रमेश बिधूड़ी भड़क गए. उन्होंने लोकसभा में दानिश अली के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया. रमेश बिधूड़ी लगातार दानिश अली के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते रहे. जिससे दानिश अली बहुत ज्यादा आहत हो गए.
इसके बाद दानिश अली ने अपने बयान में दुख को बयां किया. दानिश अली आपत्तिजनक टिप्पणी से आहत हुए है.सांसद दानिश अली ने स्पीकर को पत्र लिखा है. और कहा कि सांसद रमेश बिधूड़ी पर स्पीकर कार्रवाई करें. दानिश अली ने कहा कि मैं रात भर सो नहीं पाया. मेरे दिमाग की नस फट जाएगी ऐसा लगा.
इस मामले पर तमाम बड़े नेताओं ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है.









