
ग्रेटर नोएडा- सीएम योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा के दौरे पर है. बता दें कि सुबह 10:55 पर अंतर्राष्ट्रीय बुद्धा सर्किट CM पहुचेंगे. बुद्धा सर्किट में MOTO GP के CEO के साथ CM की बैठक होगी.
ग्रेटर नोएडा
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 24, 2023
➡सीएम योगी का ग्रेटर नोएडा दौरा आज
➡सुबह 10:55 पर अंतर्राष्ट्रीय बुद्धा सर्किट पहुचेंगे CM
➡बुद्धा सर्किट में MOTO GP के CEO से CM की बैठक
➡सर्किट में ही यूपी इन्वेस्ट को लेकर होगी बैठक
➡बाइकर्स के साथ सीएम के फोटो सेशन का भी प्रोग्राम
➡दोपहर 1:20 बजे CM… pic.twitter.com/EuvwZfYm1E
जानकारी के अनुसार सर्किट में ही यूपी इन्वेस्ट को लेकर बैठक होगी. बाइकर्स के साथ सीएम के फोटो सेशन का भी प्रोग्राम होगा.
दोपहर 1:20 बजे CM GBU यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे. यहां 21 किसान प्रतिनिधियों के साथ CM की बैठक होगी. वस्त्र उद्योग प्रतिनिधिमंडल से GBU में CM बैठक करेंगे.शाम 4:45 पर CM बुद्धा सर्किट के लिए रवाना होंगे.
इसके अलावा बुद्धा सर्किट में रेस जीतने वाले अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल होंगे.5:50 बजे बुद्धा सर्किट से लखनऊ के लिए रवाना सीएम होंगे.









