
आगरा में बड़ी खबर सामने आई है। सत्संगियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया है। सत्संगियों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है। पुलिस प्रशासन ने सत्संगियों से जमीन कब्जा मुक्त करवाई थी। दोबारा कब्जे की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थे, जिसके बाद सत्संगियों ने प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस पर हमला बोल दिया। सत्संगियों के पथराव में कई पत्रकार भी घायल हुए है।
जिला प्रशासन ने शनिवार को राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग के अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभूतपूर्व कार्रवाई की। अधिकारियों की टीम ने भारी फोर्स के साथ सार्वजनिक सड़कों, खेल मैदानों और श्मशान घाट से अतिक्रमण हटाया। लेकिन कुछ ही समय में सत्संग सभा ने फिर से इस पर कब्जा कर लिया।
आगरा
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 24, 2023
➡आगरा में सत्संगियों ने पुलिस पर किया पथराव
➡सत्संगियों ने सरकारी जमीन पर किया है कब्जा
➡पुलिस ने सत्संगियों से कब्जा मुक्त करवाई थी जमीन
➡दोबारा कब्जे की सूचना पर पहुंची थी पुलिस,अधिकारी
➡सत्संगियों ने अधिकारियों, पुलिस पर बोला हमला
➡सत्संगियों के पथराव में कई… pic.twitter.com/40LlvrJnFJ
प्रशासन ने वहां लगा गेट और सामान जब्त कर लिया। टीम के जाने के कुछ घंटों बाद फिर से बाड़ लगा दी गई। रात में एक नया गेट खड़ा किया गया और उसे मजबूत बनाया गया। सत्संग सभा के कार्यकर्ता लाठी लेकर वहां ड्यूटी कर रहे हैं। अब यह विवाद बढ़ गया है और पुलिस पर जमकर पथराव और मारपीट हो रही है।









