अहंकार में डूबे ब्रजभूषण ने बीजेपी को पैगाम भेजा है,दम हो टिकेट काट कर दिखाओ!

भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह से जब आगामी चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो वो रौब ज़माने लग गए। दरअसल बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे, जहां पत्रकारों ने उनसे लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल पुछा आपका टिकट कट रहा है क्या ?

भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह से जब आगामी चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो वो रौब ज़माने लग गए। दरअसल बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे, जहां पत्रकारों ने उनसे लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल पुछा आपका टिकट कट रहा है क्या ? क्योंकि सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है, इस पर बीजेपी सांसद ने रौब जताते हुए पूछा कि ‘कौन कटवा रहा है मेरा टिकट..? बताइए.. आप कटवा सकते हो तो कटवा लेना..’ उन्होंने कहा ‘क्या आप काटेंगे टिकट?’

आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक जैसे पहलवानों ने छेड़छाड़ और शोषण के आरोप लगाए थे. पिछले दिनों वो काफी समय तक बीजेपी सांसद के खिलाफ दिल्ली में धरने पर भी बैठे रहे थे.

इसके अलावा बृजभूषण शरण सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली स्थित दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के सांसद और बीजेपी नेता रमेश बिधुड़ी द्वारा संसद के विशेष सत्र के दौरान साथी सांसद दानिश अली को कहे गए अपशब्दों पर भी टिप्पणी की.सांसद रमेश बिधुड़ी के संसद में गालीगलौज करने पर उन्होंने कहा कि दानिश अली खुद भी अपने गिरेबान में झांककर देखें. उन्होंने कहा कि, ‘वह पहले अपने गिरेबान में खुद झांक कर देखें. इस घटना के लिए वो खुद जिम्मेदार हैं, उन्हें पीएम और गृहमंत्री के बीच में नहीं बोलना चाहिए. बीजेपी सांसद ने कहा कि दानिश अली जो रनिंग कमेंट्री करते हैं, वो भी गलत है.’

Related Articles

Back to top button