
लखनऊ- यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी बैठक की गई है. एनेक्सी में मुख्यमंत्री योगी की समीक्षा बैठक की है. जिलों के SSP,SP,पुलिस कमिश्नर वीसी के जरिए जुड़े रहे. प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी भी बैठक में मौजूद रहे.
स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार भी बैठक में मौजूद रहे. ADG, IG, DIG वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे है. सभी थानों के थानेदार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 25, 2023
➡यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी बैठक
➡एनेक्सी में मुख्यमंत्री योगी की समीक्षा बैठक
➡जिलों के SSP,SP,पुलिस कमिश्नर वीसी के जरिए जुड़े
➡प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी भी बैठक में मौजूद
➡स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार भी बैठक में मौजूद
➡ADG, IG, DIG वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग… pic.twitter.com/7VFkOqP5do
यूपी के 1579 थानेदारों से सीधे सीएम योगी जुड़े.438 DSP, 176 ASP,GRP अधिकारी वीसी के जरिए जुड़े. रेलवे के सभी 65 थाने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े.
इसी के साथ जनपद चंदौली, जनपद ललितपुर, जनपद कासगंज, जनपद बलरामपुर, जनपद महोबा, एक कप्तानों को मुख्यमंत्री ने फटकार लगाई.









