
मनोरंजन डेस्क : सिनेमा जगत का सबसे चर्चित अवॉर्ड, दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड एक बार फिर से सुर्खियों में है. इसके लिए इस बार फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज कलाकार वहीदा रहमान के नाम को सेलेक्ट किया गया है. आपको बता दें कि 53वें दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड के नाम का ऐलान खुद केंद्रीय व सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया. पिछले साल ये बड़ा सम्मान आशा पारेख को मिला था. और अब ये वहीदा रहमान की झोली में आ गया है.
#WATCH मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह सरकार की ओर से एक बहुत बड़ा पुरस्कार है। मैं इसके लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को धन्यवाद देना चाहती हूं…:दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने पर अभिनेत्री वहीदा रहमान, मुंबई pic.twitter.com/A0N0NHl3Vg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
अवॉर्ड का ऐलान होने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री वहीदा रहमान ने कहा कि “मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह सरकार की ओर से एक बहुत बड़ा पुरस्कार है। मैं इसके लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को धन्यवाद देना चाहती हूं”









