
मुरादाबाद- अक्सर लोग अपने घर से ज्यादा सेफ जगह बैंक के लॉकर को मानते हैं. लॉकर में कैश,जेवर, जमीन के दस्तावेजों को रखते हैं. पर अब यहीं बैंक के लॉकर लोगों को बड़ा नुकसान पहुंचाने लगे हैं. ताजा मामला मुरादाबाद का हैं जहां पर बैंक के लॉकर में लाखों रूपये रखना महिला ग्राहक को बेहद महँगा पड़ गया है.
जानकारी मिली है कि मुरादाबाद के रामगंगा विहार शाखा के बैंक में महिला को लाखों का नुकसान हुआ है. जहां बैंक ऑफ बड़ौदा की रामगंगा विहार शाखा वाले बैंक में महिला ने 18 लाख रूपये रखे थे. महिला ने पैसों को सेफ्ली काली पन्नी में जेवर और 18 लाख रूपये लॉकर में रखे थे.
एक दिन जब महिला लॉकर को चेक करने के लिए पहुंची थी. तो उसके होश उड़ गए. लॉकर चेक करने पर महिला को नोटों में दीमक़ लगने का पता चला.
इसके बाद बेहाल महिला ग्राहक ने परिजनों के साथ बैंक प्रबंधक को सूचना दी. लेकिन कहा जा रहा है कि बैंक प्रबंधकों ने नियमों हवाला देते हुए हाथ खड़े कर दिए. इसके बाद लॉकरधारक ने शोर मचाना शुरु कर दिया.
बता दें कि अक्टूबर 2022 में महिला ने काली पन्नी में ज़ेवर और 18 लाख रूपये लॉकर में रखे थे. आशियाना निवासी अलका पाठक ने बेटी की शादी के लिए बैंक के लॉकर में रूपये रखे थे.








