गोरखपुर में बोले CM Yogi- यूपी में पर्यटन की अपार संभावनाएं, लाखों लोगों का पर्यटन से चल रहा रोजगार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह पहुंचे। यहां सीएम योगी ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीएम योगी ने पर्यटन विकास से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह पहुंचे। यहां सीएम योगी ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीएम योगी ने पर्यटन विकास से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही पर्यटन भ्रमण बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूपी और केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धिया भी गिनाई। कार्यक्रम में सदर सांसद रविकिशन, विधायकगण समेत भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा यूपी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है, लाखों लोगों का पर्यटन से रोजगार चल रहा है। पर्यटन से विकास को बढ़ावा मिल रहा है। किसी भी धार्मिक स्थल पर परेशानी नहीं हो रही है। अयोध्या में दर्शन के लिए दुनिया टूट पड़ेगी, सुविधाएं बढ़ने से पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। पहले मथुरा-वृंदावन में दर्शन करने में समस्या आती थी, अब श्रीकृष्ण के दर्शन करने में समस्या नहीं आती।

सीएम योगी ने कहा प्रदेश में 9 एयरपोर्ट संचालित हो रहे हैं, रामगढ़ ताल पहले अपराध का अड्डा बना था, आज यहां लोग पार्टी करते हैं, घूमने आते हैं, यूपी में पर्यटन से रोजगार के अवसर बढ़े हैं, हमने प्रदेश की कनेक्टिविटी को बढ़िया किया। प्रदेश में कहीं से कहीं पहुंचने में अब समस्या नहीं हो रही है। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक भारत श्रेष्ठ भारत पर सेमिनार को संबोधित किया था।

Related Articles

Back to top button